दोस्तों आज कल एक नाम बहुत सुनाई दे रहा है।
संदीप सेन,,? आखिर
यह संदिप सेन है कौन क्या करते हैं । आखिर इनका नाम लोगों कि जुबां पर क्यों छाया हुआ है। अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बतायेगे ।। संदीप सेन एक म्युजिक डायरेक्टर हैं उनकी उम्र (19) वर्ष है ।वह मुल निवासी गोरखपुर ,,UP से है। रेडियो में एक म्यूजिक डायरेक्टर रह चुके हैं। संदीप सेन कि बात कि जाये तो यह एक धन सम्पन्न परिवार से हैं। जिनका दुख और गम से कोई लेना देना नहीं है।यह हमेशा मुस्कराते और खुश दिल इन्सान है। वह कहते हैं । भगवान से जब कुछ मांगते हैं। भगवान उससे जादे उनको पहेले ही दे देते हैं ।वह अपनी कमाई का २५% गरिब बच्चों को खिला देता है। संदीप सेन कि बात कि जाये तो वह एक । आर्टिस्ट भी है , वह मु्र्ती कला भी अच्छी करते हैं।कहां जाये तो वह छोटे से साइंटिस्ट्स भी है।वह अच्छे म्युजिक डायरेक्टर भी है और एक सिंगर भी , संदिप सेन ने बहुत गानो में अपना आवाज दे चुके हैं। उन्हे बच्चपन से हि गाने लिखने का शौक था वह हमेशा गाने और किताबें लिखते थे । कूछ सालों पहले उनकि एक किताब भी आयी भी थी पर किताब में कुछ कमीया थी जिससे बड़ी मात्रा में लांच नहि किया गया । वह छोटी सी उम्र में भारत के हर प्रदेश में जा चुके हैं।जिससे उनको अनेक भाषा लिखना और बोलना भी आता है। संदीप सेन कहते हैं भगवान ने उनको हर ख़ुशी दी है।और अगर आप उसको कुछ देना चाहते हैं तो आपने आसपास गरिब व जरूत कि मद्त जरुर करे https://sites.google.com/s/1-Xy190NgSnOV_czGT91bqd-TYAOPjJh5/edit?userId=104659819001737387735

Good
ReplyDeleteSuper sir
ReplyDeletegood
ReplyDeletegood
ReplyDeletegood
ReplyDelete